होशंगाबाद। रक्षाबंधन (Rakshabandhan) पर्व पर किसी भी भाई की कलाई सुनी न रहे इसलिए डाकिएं इस दिन भी डाक उन तक पहुंचाएगें। साथ ही डाक से आने वाली राखिया समय पर उन तक पहुंचे। इसके लिए डाक विभाग ने दूर.दर्राज व अन्य शहरों से बहनों द्वारा शहर व जिले में अपने भाईयों के लिए डाक से भेजी जाने वाली राखी रविवार को छुट्टी के दिन भी डाक वितरित करते हुए बांटी जाएगी। रक्षाबंधन के दिन पूरे जिले में डाक विभाग काम करेगा और सभी डाक घर भी चालू रहेंगे और डाकिएं डाक बांटने का काम करेंगे।
राखी वितरण के लिए विशेष प्रबंध
होशंगाबाद संभाग प्रवर अधीक्षक जी नारायण (Hoshangabad Divisional Superintendent G Narayan) ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन रविवार को पड़ रहा है। ऐसे में भाइयों की कलाई सूनी ना रहे और बहनों का प्यार राखी के रूप में उन तक पहुंचे। इसके लिए जिले के डाक घरों से रविवार को राखी डाक के वितरण के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। साथ ही डाकिए भी अपना रक्षाबंधन के त्योहार में से कुछ समय निकालकर दूसरी बहनों का प्यार उनके भाई तक पहुंचाएगें।