इटारसी। जिला सर्व ब्राह्मण समाज (District Sarva Brahmin Samaj) वार्ड स्तर पर समाज के हर परिवार की जानकारी एकत्र करेगा और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास करेगा। कोरोनाकाल में हर परिवार से जीवंत संपर्क नहीं हो सकता था, अब समाज हर परिवार से संपर्क करेगा।
यह विचार श्री परशुराम भवन में हुई समाज की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में आगामी गतिविधियों को लेकर युवाओं ने अपने विचार रखे। सौरभ शुक्ला की पहल पर युवाओं की मदद से वार्ड स्तर पर हर परिवार की संपूर्ण जानकारी एकत्र करने की बात पर सबने सहमति दी। बैठक में विचार आया कि कोरोना काल मंे पीड़ित परिवारों के यहां जीवंत संपर्क नहीं हो पाया था, अब प्रत्येक परिवार में समाज सदस्य स्वयं उपस्थित होकर उनके साथ चर्चा करके उनकी समस्याओं में उनके साथ ताकत से खड़े रहेंगे। सभी ने इस बात पर सहमति जतायी कि हम ब्राह्मण हैं हमें समस्त हिंदुओं को साथ लेकर चलाना होगा। बैठक के अंत मंे कोरोना काल में दिवंगत हुए हर समाज के लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ सदस्य कैलाश चंद नागर ने की। बैठक में वरिष्ठ सदस्य रघुवंश पांडेय, जिलाध्यक्ष जितेंद्र ओझा, इटारसी तहसील के अध्यक्ष सुनील वाजपई, इटारसी तहसील के कार्यकारी अध्यक्ष पवन शुक्ला एव राजकुमार दुबे, आरके पांडेय, सुभाष दुबे जमानी, सौरभ शुक्ला पथरौटा, इटारसी नगर के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय, युवा शाखा के जिलाध्यक्ष मनोहर तिवारी, परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष प्रकाश दुबे, वरिष्ठ अधिवक्ता राजा पांडेय, कुलभूषण मिश्रा, सम्राट तिवारी, दर्शन तिवारी, गुड्डू दुबे, ललित बंकवार, गुल्लू उपाध्याय, राजेन्द्र दुबे, विकास उपाध्याय, विनय मिश्रा, सूर्यप्रकाश मिश्रा, राकेश दुबे, आलोक तिवारी, तरुण शुक्ला, सर्वेश शर्मा, अल्लू जोशी, गोलू मिश्रा, आशीष शर्मा, भवन प्रभारी शरद दीक्षित के अलावा इटारसी नगर संगठन के साथ समस्त परशुराम सेना, युवा शाखा, ब्राह्मण छात्र शक्ति के सदस्य उपस्थित रहे।