होशंगाबाद। 17 सितम्बर को आयोजित होने जा रहे कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान 3.0 के लिए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने बुधवार को नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद (Narmada Mahavidyalaya Hoshangabad) में आयोजित कार्यक्रम में आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नगर पालिका एवं क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों को पूरी मुस्तैदी एवं समर्पण से सौंंपे गए दायित्वों को निभाने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्होंने टीकाकरण से वंचित नागरिकों के घर घर जाकर उन्हें प्रेरित करने के लिए पीले चावल एवं आमंत्रण कार्ड देकर रवाना किया।
होशंगाबाद शहर के लिए आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नगरपालिका के एआरआई एवं क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों के कुल 160 दल बनाए गए हैं जो आज लगभग 12,000 लोगों से गृह भेंट कर और उन्हे पीले चावल देकर टीकाकरण के लिए प्रेरित करेगा।
कलेक्टर ने आशा, कार्यकर्ता व अधिकारियों के दल को पीले चावल देकर किया रवाना

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
