---Advertisement---
City Center
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

महाअभियान: बड़ी तैयारी के बाद 6 बजे तक 72.8 फीसद वैक्सीनेशन

By
On:
Follow Us

शाम 5 बजे तक इटारसी में 64.08 फीसद

बाहर जाकर भी लोगों ने लगवाया सैकंड डोज

वैक्सीनेशन का समय 7 बजे तक बढ़ाया

इटारसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Pm Narendra Modi) के जन्मदिन के अवसर पर वैक्सीनेशन के महाभियान (Mahaabhiyan) के लिए प्रशासन ने खासी तैयारी कर रखी थी। वैक्सीनेशन सेंटर्स को गुब्बारों से सजाया गया, आगंतुकों के लिए कुर्सियां रखीं गयी, कालीन बिछाये गये। कहीं-कहीं तो बाकायदा वैक्सीनेशन (Vaccination) कराने आने वालों के लिए संगीत का इंतजाम किया था तो सिंधी समाज (Sindhi samaj) ने लक्की ड्रा का आयोजन भी किया था। बावजूद इसके वैक्सीनेशन में लक्ष्य का 72.8 फीसद ही मिल सका। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि जो सैकंड डोज के ड्यू मामले हैं उनमें से ज्यादातर ने प्रथम डोज यहां लगवाने के बाद सैकंड डोज बाहर जाकर लगवा लिया, जिसे अपडेट करना है, क्योंकि कुछ स्टुडेंट और कुछ नौकरीपेशा वापस आने काम पर लौट गये जिन्हें पहला डोज तो यहां लगा, दूसरा उन्होंने वहां जाकर लगवा लिया।
सुबह से अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी (Madan singh Raghuwanshi) ने जयस्तंभ चौक से वैक्सीनेशन टीम को शहर के दो दर्जन से अधिक सेंटर्स पर बसों और टैक्सियों के जरिए रवाना किया था, जैसे इलेक्शन टीम जाती है। सेंटर्स पर खासा इंतजाम था। वैक्सीनेशन कराने आने वालों के स्वागत में कोई कमी नहीं रखी गयी। अधिकारी, जनप्रतिनिधियों और गणमान्यजनों ने लोगों से वैक्सीनेशन कराने की पुरजोर अपील भी की। लेकिन, वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने में यह कुछ अधिक कारगर साबित नहीं हो सका, क्योंकि प्रथम डोज में बहुत कम लोग शेष हैं और दूसरे डोज के भी ज्यादातर लोग बाहर चले गये।

decoration

 

इस तरह से हुए प्रयास
सुबह 9 बजे से नगर के 26 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन का काम प्रारंभ हो गया था। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं, चिकित्सा विभाग की टीम सभी सेंटर्स पर पहुंच गयी थी और वैक्सीनेशन सेंटर्स पर वालिंटियर्स भी मौजूद थे जो लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीने लगवाने के लिए प्रेरित भी कर रहे थे। अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर व्यवस्थाएं देख रहे थे और सभी का उत्साह बढ़ा रहे थे।

8e84281d 6461 4118 a824 49921931e171

ऐसे चला वैक्सीनेशन
समय – लक्ष्य – उपलब्धि – प्रतिशत
सुबह 11 बजे-  6000-  675-  11.29
दोपहर 12 बजे – 1245 – 20.06
दोपहर 02 बजे — 2402- 38.08
शाम 04 बजे — 3405- 58.08
शाम 05 बजे — 3889 – 64.08
शाम 06 बजे — 4367 – 72.08

इन लोगों ने किया निरीक्षण
वैक्सीनेशन सेंटर्स पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), एसडीओ राजस्व एमएस रघुवंशी, भाजपा नेता जगदीश मालवीय, तहसीलदार पूनम साहू, सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patel), नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर (Naib Tehsildar Vinay Prakash Thakur), डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी (Superintendent Dr. RK Choudhary) ने टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया। मोबाइल से अधिकारी सेंटर्स से लगातार रिपोर्ट लेते रहे।

कलचुरी समाज ने किया सम्मान

vacci
सुबह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Sub Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi), भाजपा नेता जगदीश मालवीय (BJP leader Jagdish Malviya) और अस्पताल अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी नई गरीबी लाइन स्थित कलचुरी भवन में बने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे। यहां समाज के लोगों ने बहुत बेहतर व्यवस्था करके रखी थी। यहां कलचुरी समाज के सदस्यों ने रघुवंशी और डॉ.चौधरी का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया।

इन लोगों का भी रहा योगदान

abhiyan
पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष अशोक लालवानी, वरिष्ठ समाजसेवी धर्मदास मिहानी, मोहनलाल चेलानी, गोपाल सिद्धवानी, अंकित वलेचानी, विजय मनवानी, महेश वलेचानी सहित समाज के अन्य पदाधिकारी और सदस्य, कलचुरी समाज से जगदीश मालवीय, हरीश मालवीय, राजेन्द्र मालवीय, वीरेन्द्र मालवीय, ओमकार मालवीय, सकल जैन समाज के अरविंद गोइल, दीपक जैन, डॉ.नीरज जैन, संजय जैन के अलावा पूर्व पार्षद यज्ञदत्त गौर, राजेन्द्र टीटू सलूजा, जसबीर सिंघ छाबड़ा, एलकेजी से निपुण गोठी, शिरीष कोठारी, लक्ष्मी नारायण चौहान, कैलाश रैकवार, रेलवे के कर्मचारी, स्वयं सेवक, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.