आदिवासी सेवा समिति ने जतायी चिंता
इटारसी। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर की बैठक में आज भगवान भोलेनाथ की आरती के बाद 21 एवं 22 फरवरी को लगने वाले शिवरात्रि का मेले की तैयारियों पर चर्चा की गई। समिति के सदस्यों ने चिंता व्यक्त की है कि मेले में केवल दस दिन शेष हैं। लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई बैठक करके अपनी तैयारी की जानकारी नहीं दी। समिति के सदस्यों ने बताया है कि मेले की हर वर्ष जो आय होती है, वह प्रशासन के खाते में जमा होती है, जिससे समिति वहां पर कुछ काम नहीं कर पाती। मेले में सभी विभागों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी सौंपी जाती है।
महाशिवरात्रि मेले में महज 10 दिन शेष है, लेकिन प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है। समिति ने एसडीओ राजस्व हरेन्द्र नारायण से निवेदन किया है कि सभी विभागों की बैठक करके जिम्मेदारी सौंपी जाए, जिससे कार्य जल्दी से हो जाएं। यहां मेले के पूर्व साफ सफाई, शौचालय, पानी के टैंकर, सीढ़ी की रैलिंग, रोड की मरम्मत कराना जैसे कई काम हैं जो दस दिन में ही करना होगा। समिति का मानना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द बैठक बुलाना चाहिए। बैठक में समिति संरक्षक सुरेंद्र कुमार धुर्वे, अध्यक्ष बलदेव तेकाम, सचिव जितेंद्र इवने, उपाध्यक्ष मंगल दादा, जगदीश ककोडिय़ा, अवधराम कुमरे, श्यामलाल बारीवा, जितेंद्र भलावी, राजकुमार, सिवनीमालवा पार्षद सुरेश उइके, विनोद बारिवा, हरभजन बंसीलाल मर्सकोले, महेंद्र उइके एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे। समिति ने इस वर्ष अक्षय तृतीया पर समाज के सामूहिक विवाह में 250 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य रखा है।
शिवरात्रि मेले को 10 दिन शेष, प्रशासन ने नहीं ली बैठक


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






