इटारसी। आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की अभिमन्यु बस्ती के स्वयं सेवकों ने एमजीएम कालेज के पास नई पुलिस लाईन में मंदिर के पास में पेड़ लागाये।
स्वयं सेवकों ने केला, तुलसी जी पीपल, जामफल, मीठानीम लगाये गये। इस अवसर पर संघ के नगर संघ चालक प्रकाश ताम्रकार, महेश साहू, अनिल गेलानी, कैलाश रायकवार, सुनील तिवारी, मोहनलाल साहू, राजेश चौरे ने अपना योगदान दिया। सभी ने कहा कि कालोनी में जब हमारे पुलिस के परिवार रहने आयेंगे तो पूजन के लिए सभी पेड़ मिल सकेंगे।
स्वयंसेवकों ने नवनिर्मित पुलिस कॉलोनी में लगाए पौधे

For Feedback - info[@]narmadanchal.com







