रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

पोषण वाटिका स्थापित करने दिया प्रशिक्षण

केसला/इटारसी। जनजातीय कार्य विभाग केसला एवं रिलायंस फाउंडेशन इटारसी (Reliance Foundation Itarsi) के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता एवं पोषण आहार को लेकर राष्ट्रीय पोषण माह (National Nutrition Month) के अंतर्गत शासकीय अंग्रेजी माध्यम माध्यमिक शाला में जागरुकता कार्यक्रम करने हेतु शालाओं, छात्रावासों और आश्रमों में पोषण वाटिका स्थापित करने प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान शालाओं के प्रधान पाठक एवं छात्रावास/आश्रमों के अधीक्षक के समूह गतिविधि के अंतर्गत कुपोषण के कारण एवं निदान पर सामूहिक चर्चा कर कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम में रिलायंस फाउंडेशन ने मॉडल पोषण वाटिका का निर्माण किया ताकि आश्रम एवं छात्रावास के बच्चों को जैविक खेती एवं तारोताजा सब्जी की उपलब्धता हो सके।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विकासखंड शिक्षा अधिकारी आशा मौर्य (Block Education Officer Asha Maurya) ने की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में गणेश वर्मा, मुकेश सेंगर के साथ ही स्कूल एवं आश्रम के 36 प्रभारी उपस्थित हुए।

ये कार्यक्रम करना है
स्कूल की खाली जगह का उपयोग कर किचिन गार्डन स्थापित करना, पोषण वाटिका में फलों एवं सब्जियां उगाना जिससे जैविक, पौष्टिक एवं जैविक भोजन के सेवन की आदत विकसित हो।
स्कूल को स्वास्थ्य और जीवन के प्रति प्रभाव के स्त्रोत के रूप में विकसित किया जाना है जैसे स्वच्छ पेयजल, शारीरिक गतिविधि, स्वच्छ शौचालय, वॉशवेसिन और स्कूल की सफाई आदि।
स्कूली बच्चों को प्रकृति सीखने, पर्यावरण का सम्मान करने, जैविक अभ्यास करने के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके, जैसे खेती, पौष्टिक फल उगाना आदि।
प्रत्येक वर्ग को अपनी रुचि अनुसार 10 गमले और कुछ फसलों जैसे गाजर, बीन्स आदि के साथ एक छोटे भूखंड का प्रबंधन करना जो बच्चों को पूर्ण विकास में सहायक हो।
आदिवासी निवासियों के पोषण और स्वास्थ्य के मुद्दों को आयरन और फोलिक एसिड पूरकता, डिवर्मिंग, परीक्षण और देखभाल के बिन्दु पर उपचार और सिकल सेल एनीमिया और थैलेसीमिया जैसे एनीमिया के गैर पौषकीय कारणों को संबोधित करने जैसे विभिन्न हस्तक्षपों के के माध्यम से विभिन्न लाभकारी समूहों के पोषण वाटिका हेतु गतिविधियां की जाना है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News