रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

जीपीएस में छात्र संघ ने ग्रहण की शपथ

इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सैकंड्री स्कूल (Genius Planet Senior Secondary School) में आज छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह (student union swearing-in ceremony) का आयोजन भारतीय हॉकी टीम के सदस्य विवेक सागर (Vivek Sagar), हेमेश्वरी पटले सीएमओ नगर पालिका (Hemeshwari Patle, CMO), मो. युनूस सिद्दीकी संरक्षक जीनियस प्लानेट स्कूल, बीआर पटले, जाफर एवं मनीता सिद्दीकी, सर्वजीत सिंह सैनी सदस्य स्कूल प्रबंधन समिति की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा सामूहिक सरस्वती वंदना का गायन किया। स्वागत भाषण प्राचार्य विशाल कुमार शुक्ला ने दिया।
अतिथियों ने छात्र संघ के सभी पदाधिकारियों शाला नायक खुशी सिद्दीकी 11 वीं, शाला नायक ध्रुव चौरे 11 वीं, अनुशासन मंत्री सहज मालवीय 11 वीं, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री श्रेया उसरेठे 11 वीं, सामाजिक मंत्री हिमानी मेहरा 10 वीं, भाषा मंत्री आदर्श 10वीं, खेल मंत्री मुस्कान चढार 11 वीं को बैच एवं स्लेश प्रदान किये गए। इसके साथ ही विद्यालय के चारों हाउस के पदाधिकारियों सिल्वर हाउस प्रभारी मैड़म ज्वेलसी जेम्स एवं कैप्टेन श्रुतिका साहू 10 वी, गोल्डन हाउस प्रभारी सुनील मालवीय एवं कैप्टेन अयम दुबे, प्लेटिनम हाउस प्रभारी मैडम मोनी साहू एवं कैप्टेन निहारिका चौरे 10वीं, डायमंड हाउस प्रभारी अभिषेक दयाल एवं कैप्टेन अंशिता मालवीय 10वीं को भी स्लेश एवं हाउस ध्वज आमंत्रित अतिथियों ने प्रदान किए।
सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ आमंत्रित अतिथियों के द्वारा बारी बारी से दिलवाई गई। अपने उद्बोधन में सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle) ने विद्यार्थियों को कहा कि आप सभी मिले दायित्व को पूरी जिम्मेदारी से पूर्ण कर आने वाले अपने साथी विद्यार्थियों के समक्ष उदाहरण बन सकते हैं। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के सदस्य विवेक सागर (Indian hockey team member Vivek Sagar) ने विद्यार्थियों को समझाइश दी कि आप जो भी कार्य करें पूरी लगन एवं निष्ठा से करें। विद्यालय के विद्यार्थियों ने विवेक सागर की उपस्थिति का सही लाभ उठाया एवं बहुत सारे प्रश्न किये। इन प्रश्नों का उत्तर विवेक सागर द्वारा बड़ी सहजता एवं सौम्यता के साथ दिया। विद्यालय के निदेशक जाफर सिद्दीकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि 130 करोड़ लोगों में से भारतीय हॉकी टीम के 11 प्लेइंग खिलाडिय़ों में विवेक सागर का शामिल होना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा। संचालन स्मृति माहेश्वरी ने किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News