इटारसी। विकासखंड केसला के ग्राम पुरानी बंदी में एक युवक खेत में लगे महुआ के पेड़ पर लटकता मिला। उसके भाई ने केसला पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना 6 अक्टूबर को 7:30 बजे से 7 अक्टूबर को 6 बजे के बीच की बतायी जा रही है।
पुलिस के अनुसार ग्राम पुरानी बंदी निवासी आशीष पिता राजेश लाविस्कर 25 वर्ष ने पुलिस को सूचना दी कि उसका भाई आकाशपिता राजेश लाविस्कर 22 वर्ष का शव उसके खेत में महुआ के पेड़ पर लटका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।