इटारसी। आज कोविड-19 महाटीका अभियान के अंतर्गत केसला ब्लाक के आयुध निर्माणी इटारसी अस्पताल में निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण किया गया।
टीकाकरण टीम के प्रभारी नीतू भद्रा ने बताया कि टीके के लिये ड्यू हितग्राहियों को मोबाइल पर कॉल करके टीकाकरण हेतु बुलाया गया और निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण किया गया। आज 150 का लक्ष्य निर्धारित था, मगर 207 हितग्राहियों का वैक्सीनशन किया गया। टीम में हर्ष चौरे, रिशपाल सिंह, रोहित खरे और अर्चना बाथरी शामिल थीं। आशा कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।
लक्ष्य से अधिक किया टीकाकरण

For Feedback - info[@]narmadanchal.com








