होशंगाबाद। जय हो सामाजिक कल्याण समिति (Jai Ho Social Welfare Committee) द्वारा रविवार माँ नर्मदा के घाटों पर स्वच्छता अभियान निरंतर जारी है। समिति के सदस्यों ने घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए सीढिय़ों को धोकर साफ किया। साथ ही घाटों पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं को माँ नर्मदा जी को स्वच्छ व सुन्दर रखने की अपील की। सफाई करने वालो में समिति संरक्षक हंस राय, समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय, शम्प्रभु सोनकिया, जीतेन्द्र शर्मा, राजा मालवीय, चीनू गुप्ता, मनीष आसरे, अरुण जोशी, कामेश नेमा, हिमांशु शर्मा, कौशिश बावरिया, कपिल तोमर, अभिषेक तोमर, तरुण जैन, सागर पटैल, नितिन तोमर, जतिन यादव, करन गंगारे, राहुल वर्मा, रोहित मालवीय, अंकित सागर, आदित्य दुबे आदि सदस्य उपस्थित रहें।
जय हो समिति के स्वच्छता अभियान का 113 वां सप्ताह
For Feedback - info[@]narmadanchal.com








