नर्मदा अपना अस्पताल में युवक के पेट से निकाली गोली

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। गत रात्रि पिपरिया में हुए विवाद में गौतम विश्वकर्मा पिता महेश विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष नामक युवक को पेट में गोली लगी थी। युवक को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया था। यहां से उसे पांडे अस्पताल ले गया परिजनों ने उसे वहां से नर्मदा अपना अस्पताल होशंगाबाद में घायल को लाया गया। नर्मदा अपना अस्पताल (Narmada Apna Hospital) में तत्काल ट्रॉमा टीम ने मरीज को ओटी में लेकर पेट के अंदर धंसी गोली निकाली। इस दौरान डॉ वीरेंद्र राजपूत, डॉक्टर धीरज पाठक तथा क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ अनूप सक्सेना ने मरीज की गोली निकाली जो पेट के अंदर घुसी थी। नर्मदा अपना अस्पताल में ट्रामा टीम के डाक्टरों ने घायल युवक का समुचित इलाज करते हुए उसके पेट से गोली निकाल कर युवक की जान बचायी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!