जिला स्तरीय व्हालीबाल मैच इटारसी ने जीता

Post by: Poonam Soni

इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी कालेज, इटारसी में खेल विभाग द्वारा जिला स्तरीय पुरुष बॉलीवाल प्रतियोगिता (District Level Men Volleyball Competition) का आयोजन किया। प्रतियोगिता में एमजीएम कालेज इटारसी, शासकीय पीजी कालेज पिपरिया, शासकीय कालेज सुखतवा और शासकीय नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद की टीम ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीके पगारे पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष पंकज चौरे, भरत वर्मा, खेल अधिकारी नयना रघुवंशी ने फीता काटकर किया। संचालन डॉ. मुकेश जोठे ने किया। पहला मैच इटारसी और होशंगाबाद के मध्य मैच हुआ जिसमें इटारसी की टीम जीती। दूसरे मैच में पिपरिया ने सुखतवा को हराया। फाइनल मुकाबला एमजीएम इटारसी और पिपरिया के मध्य हुआ जिसे इटारसी ने जीता, पिपरिया उपविजेता रही। विजेता टीम इटारसी के टीम मैनेजर डॉ. मुकेश बडोले एवं कप्तान सौरभ ने प्राचार्य डॉ. पगारे एवं पंकज चौरे से ट्रॉफी प्राप्त की। बेस्ट अटेकर का अवार्ड पीयूष बड़कुर एवं बेस्ट सेटर अभय पटेल को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय में संभाग टीम के चयन हेतु हुए ट्रायल में इटारसी आयुष, पीयूष, सौरभ, अप्रित, अभय पटेल, पिपरिया के अमन, अजय, प्रथस सुखतवा के अब्दुल कमरान, सौहेल खान, होशंगाबाद के गुलशन सिंह और गुलशन मलैया का चयन हुआ। खेल अधिकारी केके रावत, राजकुमार पटवा, राहुल सराठे, नयना रघुवंशी, टीम मैनेजर डॉ. मुकेश बडोले हैं। इस अवसर पर डॉ. अर्चना शर्मा, ग्राउन्ड मेन अनिल चौरे, रेफरी सोनू पटेल, ओएस यादव एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!