इटारसी। चोरों ने एक ही गांव में दो स्थानों पर धावा बोलकर करीब एक लाख रुपए का माल उड़ा दिया है। चोरी की यह वारदात डोलरिया थाने के ग्राम कजलास में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव की एक किराना दुकान से अज्ञात ने 62 हजार रुपए नगद, दस हजार रुपए की कीमत का मंगलसूत्र सहित 72 हजार पर हाथ साफ किया तो इसी गांवा में चंदन सिंह पिता श्रीराम कीर के घर में घुसकर 30 हजार रुपए चोरी कर लिये हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।