सिवनी मालवा में मतदान दलों का प्रशिक्षण प्रारंभ

Post by: Poonam Soni

सिवनी मालवा। राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल एवं जिला निर्वाचन अधिकारी होशंगाबाद के निर्देशानुसार 16 से 18 दिसंबर 2021 तक त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए मतदान दलों का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है।
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स एसके अग्रवाल, एसके झा, सुनील सोनी, प्रकाश चंद्र व्यास सुरेंद्र कुमार पाटिल, बीपी पठारिया, अशोक साहू, अविनाश श्रीवास्तव, केके यादव तथा मनित दुबे द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रथम दिन अखिल राठौर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने निरीक्षण किया तथा मतदान की प्रक्रिया को देखा। मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि वास्तविक मतदान के पूर्व दिखावटी मतदान करना अनिवार्य है। पंच एवं सरपंच का मतपत्रों द्वारा तथा जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन ईवीएम से होगा प्रत्येक मतदाता 4 वोट करके मतदान करेगा। प्रशिक्षण में मत पेटी सील्ड करना कंट्रोल यूनिट से बैलैट यूनिट को जोडऩा दिखावटी मतदान के बाद कंट्रोल यूनिट को सीआरसी कर वास्तविक मतदान के लिए तैयार करना कंट्रोल यूनिट को स्ट्रिपसिल ग्रीन पेपर सील एड्रेस टैग लगाना पंच एवं सरपंच के मतों की गणना मतदान केंद्र पर मतदान समाप्त होने के बाद मतदान अभिकर्ता की उपस्थिति में होगी।
प्रशिक्षण में ललित सोनी नायब तहसीलदार, श्याम सिंह रघुवंशी विकास खंड शिक्षा अधिकारी अनिल मसीह, संतोष शर्मा, बीआरसीसी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!