शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में बताया

Post by: Poonam Soni

सिवनी मालवा। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश एवं जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) होशंगाबाद के निर्देशानुसार हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों की शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा में हुई। बैठक में राजेश गुप्ता सहायक जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान होशंगाबाद तथा विनोद तिवारी सहायक समन्वयक ने शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के उद्देश्य, जिम्मेदारी एवं कर्तव्य, विद्यालय भवन समिति के उत्तरदायित्व एवं कर्तव्य, शाला विकास योजना, नामांकन एवं ठहराव, गुणवत्ता युक्त शिक्षा एवं समानता विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा, बालिका शिक्षा विद्यालय विकास की कार्य योजना बालिकाओं वंचित वर्ग के बच्चों के लिए अवसरों की समानता हेतु कार्यक्रम व्यवसायिक शिक्षा के नए आयाम विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा के बारे में पीपीटी एवं मौखिक रूप से भी बताया। बैठक में श्याम सिंह रघुवंशी सहायक संचालक, शिक्षा केके चौधरी, आरबी चौधरी, बीपी पठारिया, सुरेंद्र पाटिल, केके यादव, अशोक साहू, मनीत कुमार दुबे, राममोहन रघुवंशी अर्चना मेहरा आदि हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!