इटारसी। नेशनल हाईवे (National Highway) पर सड़क दुर्घटना (road accident) में एक युवक की मौत हो गयी है और एक युवक घायल हो गया है। घटना के बाद राहगीरों ने डायल-100 को खबर की तो 20 मिनट बाद वाहन पहुंचा। पथरोटा थाना मामला अपनी सीमा में नहीं होने की बात कर रहा है तो केसला थाने में अब तक कोई खबर नहीं होने की बात की जा रही है।
फिलहाल डायल-100 के माध्यम से घायल को पथरोटा में पदस्थ प्रधान आरक्षक हेमंत (head constable hemant) ने लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि किसी चार पहिया वाहन ने टक्कर मारी है। पथरोटा थाने से एएसआई एमएस बट्टी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे। लेकिन, उन्हें घटनास्थल पर कोई नहीं मिला। उन्होंने कहा कि घटना स्थल केसला थाना अंतर्गत है। मृतक और घायल कौन हैं, अभी इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। केसला थाने में खबर पहुंचने के बाद ही संभवत: मामले की जानकारी सामने आ सकेगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

नेशनल हाईवे पर दुर्घटना, एक की मौत, एक घायल

For Feedback - info[@]narmadanchal.com