इटारसी। नगर के गांधीनगर क्षेत्र में गोली चलने की घटना हुई है। घटना में एक युवक घायल हुआ है, जिसे प्राथमिक उपचार देकर होशंगाबाद रेफर किया है। नर्मदा अस्पताल में युवक का उपचार जारी है। नर्मदा अस्पताल से मनोज सारन ने बताया कि युवक का उपचार जारी है उसकी पसलियों में गोली फंसी है।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर की घटना है जिसमें प्रथम डागर नामक युवक घायल हुआ है। उसके दाहिने हाथ के कंधे और पसलियों में गाली लगी है। गोली चलाने में सूरज नामक युवक का नाम सामने आ रहा है। घटना के विषय में टीआई रामस्नेह चौहान (TI Ramsneh Chauhan) ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश को लेकर लग रहा है, करीब दो-ढाई वर्ष पूर्व में भी दोनों में झगड़ा हुआ था। फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Update: गांधीनगर में गोली चली, युवक घायल, होशंगाबाद रेफर

For Feedback - info[@]narmadanchal.com