---Advertisement---
Learn Tally Prime

जीआरपी ने कोरोना से बचाव के लिए कैंप लगाकर दिये सुझाव

By
On:
Follow Us

इटारसी। जीआरपी (GRP) ने स्थापना दिवस के अवसर पर आज डिप्टी एसआरपी अर्चना शर्मा (Deputy SRP Archana Sharma) के मार्गदर्शन थाना प्रभारी निरीक्षक बीभेन्द्रु व्यंकट टांडिया (Inspector in-charge of the police station Bibhendru Vyankat Tandia)ने शासकीय अस्पताल के स्वास्थ्य अमले के साथ बैठक की और रेल रक्षा समिति के सदस्य, रेलवे के सलाहकार, वेंडर्स प्रतिनिधि, आरपीएफ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मेडिकल कैंप लगाया।
इस दौरान कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देख लोगों को सजग रहने का आह्वान किया और हैंड सेनेटाइजर मास्क (Hand sanitizer mask) व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण आने पर तत्परता से जांच कराने की सलाह दी और रेल रक्षा समिति के सदस्यों को ड्यूटी के दौरान यात्रियों को भी जागरुक करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपनिरीक्षक केएम रिछारिया (Sub Inspector KM Richaria) सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।

GRP 2

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!