रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह : सवा सौ ट्रेनों में यात्रियों को जागरुक किया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। विशेष पुलिस महानिदेशक रेल सुधीर साही (Sudhir Sahi), पुलिस महानिरीक्षक रेल डॉ.एमएस सिकरवार (Dr.MS Sikarwar), रेल पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी (Hitesh Choudhary), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल प्रतिमा एस मैथ्यू (Pratima S Mathew)के निर्देशन में भोपाल जोन (Bhopal Zone)में जीआरपी (GRP)ने यात्री सुरक्षा सप्ताह मनाया।
विगत 1 जनवरी से प्रारंभ कार्यक्रम आज 7 जनवरी तक चला। आज डीएसपी सुश्री अर्चना शर्मा (DSP Ms. Archana Sharma)के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीआरपी निरीक्षक बीभेन्द्रु व्यंकट टांडिया (Bibhendru Venkat Tandia) के नेतृत्व में सप्ताह भर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। 1 जनवरी को महिला बल ने इटारसी से निकलने वाली करीब 35 ट्रेनों को अटेंड किया और पांच सौ महिला यात्रियों को जीआरपी एप एवं जीआरपी की बेवसाइट (Website) व वॉटसअप (WhatsApp) नंबर की जानकारी देकर सुरक्षा के प्रति जागरुक किया।
पूर सप्ताहभर जीआरपी ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए सवा सौ ट्रेनों को अटैंड करके पांच सौ से अधिक पंपलेट्स वितरित किये। इस दौरान रेल रक्षा समिति के सदस्यों की बैठक लेकर उन्हें यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की। एनजीओ ( NGO) के साथ बैठक कर भिक्षावृत्ति कर रहे बच्चों को मुख्य धारा में लाने जागरुकता अभियान चलाया। स्वास्थ्य विभाग के साथ रेल रक्षा समिति के प्रतिनिधि, वेंडर्स, आरपीएफ के प्रतिनिधियों के लिए स्वास्थ्य कैंप आयोजित किये और कोरोना महामारी के प्रति सजग करके हैंड सेनेटाइजर(Hand Sanitizer), मास्क (Mask)व सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने हेतु एवं कोरोना से बचाव के तरीकों से अवगत कराया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!