इटारसी। जिस एम्बुलेंस से नेताजी सुभाषचंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) को त्रिपुरी कांग्रेस (Tripuri Congress) के अधिवेशन में जाना बताया जाता है, आज उसी एम्बुलेंस (Ambulance) के पास परिवर्तन संस्था (Parivartan Sanstha) ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनायी। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने नेताजी का आजादी की लड़ाई में दिये गये योगदान को याद किया।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) के परिसर में जर्जर हालत में खड़ी लकड़ी की वह एम्बुलेंस जिसके बारे में कहा जाता है कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जबलपुर (Jabalpur) जाते वक्त तबीयत खराब होने पर इटारसी (Itarsi) के अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया और उसके बाद इस एम्बुलेंस से जबलपुर ले जाया गया था, इसी एम्बुलेंस के पास आज परिवर्तन संस्था ने उनकी जयंती मनायी।
आयोजन में संबोधित करते हुए संस्था के अखिल दुबे (Akhil Dubey) ने नेताजी को महान शख्सियत बताते हुए आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को बताया। भारत भूषण गांधी (Bharat Bhushan Gandhi) ने कहा कि सरकार ने आज का दिन पराक्रम दिवस के तौर पर घोषिण किया है, हम इस कदम की सराहना करते हैं। उन्होंने नेताजी के व्यक्तितत्व को महान बताते हुए एम्बुलेंस की कहानी थी बतायी। अनुराग दीवान (Anurag Dewan) ने नेताजी को सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व का धनी बताया तो चंद्रेश मालवीय (Chandresh Malviya) ने उनके स्कूली जीवन सहित व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। आयोजन में शहर के अनेक बुद्धिजीवी, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
परिवर्तन ने एम्बुलेंस के पास मनायी नेताजी की जयंती


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com