रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

बसंत पंचमी : त्रैमासिक पत्रिका अविरल का विमोचन

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बसंत पंचमी और निराला जयंती उत्सव बड़े धूमधाम और उत्साह से मनाया गया। आयोजन की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.पी.के. पगारे एवं मुख्य अतिथि विनोद कुशवाहा वरिष्ठ साहित्यकार एवं महाविद्यालय की भूतपूर्व छात्रा एवं गायिका कुमारी राशि खाड़े द्वारा ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना रेशमी विश्वकर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका “अविरल” का विमोचन किया गया जिसमें महाविद्यालय की शैक्षणिक, अकादमिक,सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां सम्मिलित की गई। महाविद्यालय की भूतपूर्व छात्रा कुमारी राशि खाड़े द्वारा बहुत ही सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी गई । महाविद्यालय परिवार द्वारा भूतपूर्व छात्रा को शॉल,श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में विनोद कुशवाहा द्वारा उनके नवीन उपन्यास “एक टुकड़ा आसमान” के बारे में विस्तृत चर्चा की गई एवं कई कविताओं और रचनाओं के माध्यम से विद्यार्थियों एवं श्रोताओं को बांधे रखा। उनके द्वारा बेटी, ‘चांद और रोटी’ पर प्रस्तुत स्वरचित रचनाएं सराहनीय रही। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्रा कुमारी सुषमा धुर्वे एवं उनके साथियों द्वारा रक्षाबंधन पर एक लघु संस्कृत नाटिका प्रस्तुत की गई। युवा उत्सव में विश्वविद्यालय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त जलियांवाला बाग पर आधारित एकांकी नाटक ‘उधम सिंह’ प्रस्तुत किया गया जिसमें महाविद्यालय के भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक दिनेश कुमार और उनकी टीम ने शानदार अभिनय किया । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संतोष कुमार अहिरवार हिंदी विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राकेश मेहता, डॉक्टर ओपी शर्मा, डॉ अर्चना शर्मा, डॉ पवन अग्रवाल, डॉ अरविंद शर्मा एवं महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News