इटारसी। कोरोना (corona) के आज आये 8 मरीजों को मिलाकर अब तक कुल पॉजिटिव ( positive) मरीजों की संख्या 444 हो गयी है। आज 8 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) के अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी (Superintendent Dr. RK Choudhary) के अनुसार आज दिनांक तक कुल एक्टिव (Active) मरीजों की संख्या 53 है और अब तक 395 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज दो मरीज भर्ती हैं जबकि 11 शहर से बाहर उपचार करा रहे हैं। वर्तमान में 51 मरीज होम कोरेंटाइन (Home Quarantine) हैं। 140 मरीजों के सेंपल (Sample) लिये गये हैं।