इटारसी। पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के जबलपुर-इटारसी रेलखंड (Jabalpur-Itarsi railway line) के सोनतलाई स्टेशन (Sontalai Station) पर मंगलवार देर शाम एक बड़ा हादसा टल गया। जबलपुर की ओर से भोपाल (रानी कमलापति) जा रही अगरतला एक्सप्रेस (Agartala Express) के सामने सोनतलाई स्टेशन के पास बाइक आ जाने से हादसा हुआ। हादसे में किसी भी प्रकार की बड़ी हताहत की नहीं हुई, लेकिन बाइक के परखच्चे उड़ गए।
सूत्रों के मुताबिक ट्रेन हादसा इटारसी-जबलपुर के बीच में सोनतलाई स्टेशन यार्ड पोल क्रमांक 765/1-3 के प्वाइंट नम्बर 113बी के पास हुआ। शाम करीब 4.15 बजे एक युवक प्रतिबन्ध के बावजूद बाइक रेलवे पटरी से निकाल रहा था। उसी दौरान जबलपुर से इटारसी की ओर जा रही बाइक के सामने 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल आ गई। बाइक को ट्रैक पर ही छोड़कर युवक भाग गया। ट्रेन की टक्कर से बाइक दूर जा गिरी। बाइक के परखच्चे उड़ गए। शुक्र है कि यात्री ट्रेन पर इसका बड़ा असर नहीं हुआ। ट्रेन कुछ देर रुकने के बाद रवाना हुई।आरपीएफ ने बाइक जप्त कर रेलवे एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।