कल इन क्षेत्रों में तीन घंटे नहीं मिलेगी बिजली

Post by: Rohit Nage

Maintenance work will be done on rural electricity feeders on January 2, electricity will not be available for one to two hours
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। गुरुवार 17 फरवरी को पथरोटा (Pathrota), जमानी (Jamani), धौंखेड़ा (Dhonkheda), गुर्रा (Gurra) और बूढ़ी माता सब स्टेशन (Budhi Mata Sub Station) से जुड़े 11 केवी घरेलू एवं पंप फीडर तीन घंटे बंद रहेंगे।पथरोटा एई करन सिंह (AE Karan Singh) एवं जेई अंकित पटेल (JE Ankit Patel) ने बताया कि मेंटेनेंस के लिए 11 केवी जमानी घरेलू फीडर, 11 केवी पथरौटा घरेलू फीडर, 11 केवी सोनासांवरी घरेलू फीडर, 11 केवी धोखेड़ा घरेलू फीडर,11 केवी रूपापुर पंप फीडर और 11 केवी ताकू फीडर से जुड़े समस्त क्षेत्र की घरेलू विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!