राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हुए चार मैच

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हुए चार मैच

इटारसी। न्यू आजाद क्लब द्वारा ग्राम रैसलपुर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल एवं अन्य अतिथियों द्वारा भगवान श्रीराम एवं भक्त हनुमान की पूजा अर्चना कर किया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन चार मैच खेले गए, जिसमें शहडोल, भूमि स्पोट्र्स एवं एसएम क्लब साकेत ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले चरण में प्रवेश किया।
खुटिया बाबा खेल मैदान रैसलपुर में न्यू ब्लू मेट पर बेहतरीन व्यवस्थाओं के साथ बनाई गई कबड्डी की पिच पर आज 13 फरवरी से राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। इस अवसर पर कुशल पटेल ने कहा कि कबड्डी प्रतियोगिताएं वर्तमान वर्ष में अनेक ग्रामों में हो रही है। इसके कारण हमारी ग्रामीण प्रतिभाओं का बेहतर विकास हो रहा है। वरिष्ठ खिलाड़ी जीवन सिंह तोमर ने अपने समय के कबड्डी खेल का स्मरण करते हुए कहा कि उस समय मिट्टी की पिच पर खेल का जो आनंद आता था, वह आज की इस आधुनिक आरामदायक पिच पर नहीं। आयोजन समिति के अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने कहा कि रैसलपुर में कबड्डी के उत्कृष्ट खिलाड़ी प्राचीन समय से रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रतियोगिता संयोजक राहुल सोलंकी ने बताया कि ग्राम रैसलपुर में सामाजिक सद्भाव के साथ यह राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हो रही है, जिसमें प्रदेशभर की चुनिंदा टीमें भाग ले रही है।
आज का पहला मैच भूमि स्पोट्र्स क्लब एवं राम ट्रेडर्स क्लब के बीच हुआ, जीत हुई भूमि स्पोट्र्स क्लब की। दूसरा मैच एसएम क्लब साकेत और पांजरा की टीम के बीच हुआ, जिसमें साकेत की टीम ने जीत दर्ज की। तीसरा मैच आजाद क्लब रैसलपुर एवं शहडोल से आई कबड्डी टीम के बीच हुआ, जिसमें जीत दर्ज की शहडोल ने। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष संगीता नरेंद्र सोलंकी, पूर्व जनपद अध्यक्ष राममोहन मलैया, पूर्व सरपंच शिवशंकर झलिया आदि मौजूद रहे। संचालन और कमेंट्री राहुल सोलंकी एवं विजय पटेल ने की।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!