नर्मदापुरम। रामजी बाबा मेले के मंच पर सुरों की मलिका स्वर्गीय लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) एवं संगीत सम्राट बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) दा को संस्कार भारती नर्मदापुरम ने उन्हीं के खूबसूरत गीतों के माध्यम से स्वरांजलि दी। जिला महामंत्री अखिलेश खंडेलवाल (Akhilesh Khandelwal) ने बताया कि संगीत विधा जिला सह संयोजक अनूप रिछारिया (Anoop Richaria) के संयोजन मे सुमधुर गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में अनूप रिछारिया, ऋतु कुलश्रेष्ठ, मोहम्मद हयात, प्रकाश आहूजा ने गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर चित्रकारी विधा प्रमुख हर्ष तिवारी, संगीतकार कमल झा, समाजसेवी मुकेश जैन, वैशाली तिवारी, राजेश कुलश्रेष्ठ, अमित गुप्ता, सीमा कुलश्रेष्ठ, अंजलि गुप्ता, कपिल पाठक, राजू यादव आदि उपस्थित रहे। हजारों की संख्या में नागरिकों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्कार भारती दृश्य श्रव्य विधा जिला प्रमुख सुयश मिश्रा ने बताया कि शीघ्र ही जिला स्तरीय एकल गीत गायन प्रतियोगिता आयोजित कर जिलेभर की प्रतिभाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।