इटारसी। फाइटर फुटबॉल क्लब (Fighter Football Club) एवं खेल युवा कल्याण विभाग तथा नेशनल फुटबॉल क्लब (National Football Club) के तत्वावधान में लोकेश भगोरिया स्मृति नर्मदापुरम प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता (Lokesh Bhagoria Smriti Narmadapuram Premier League Football Competition) में फाइटर फुटबॉल क्लब एवं नव जागृति फुटबॉल क्लब (Nav Jagriti Football Club) के मध्य मैच फाइटर फुटबॉल क्लब ने 1 गोल से जीता। दूसरा मैच एलकेजी (LKG) एवं जूनियर फाइटर (Junior Fighter) के मध्य खेला गया जो एलकेजी फुटबॉल क्लब ने जीता। मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) कृतिक नायर (Kritik Nair) को दिया। तीसरा मैच नेशनल फुटबॉल क्लब एवं फाइटर ए के बीच में हुआ यह बराबर रहा। मैन ऑफ द मैच सौरभ भारती (Saurabh Bharti) को दिया। चौथे मैच में नव जागृति फुटबॉल क्लब यार्ड को हराकर एलकेजी फुटबॉल क्लब ने जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच यश दीवान (Yash Dewan) को दिया। पांचवा और अंतिम मैच जूनियर फाइटर क्लब एवं नेशनल फुटबॉल क्लब के मध्य खेला जिसमें नेशनल फुटबॉल क्लब तीन गोल से जीता।
आज के मैच के मुख्य अतिथि एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर निपुण गोठी ( Nipun Gothi), फाइटर फुटबॉल क्लब अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल (Satyam Agarwal), अजय चौधरी (Ajay Chaudhary), विशाल कुशवाह (Vishal Kushwaha), नीरज गोयल (Neeraj Goyal), भागवत सिंह राजपूत (Bhagwat Singh Rajput), गोलू मालवीय (Golu Malviya), मनोज मालवीय (Manoj Malviya) उपस्थित थे। निर्णायक फोर्थ रेफरी के रूप में डालचंद राज, कृष्णा साहू आशीष डेविड, पवन उसरेठे, अरविंद ठाकुर रहे। चौथे दिन नर्मदापुरम एसएनजी फुटबॉल क्लब, लक्ष्यभेद नर्मदापुरम फुटबॉल क्लब, एसपीएम नर्मदापुरम फुटबॉल क्लब एवं पिपरिया फुटबॉल क्लब के मध्य खेले जाएंगे।