रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता में जीत सकते हैं लाखों के पुरस्कार

इटारसी। भारत निर्वाचन आयोग (election commission of india) द्वारा मतदाताओं की जागरुकता के लिए राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर आप आकर्षक नगद पुरस्कार जीत सकते हैं। प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 15 मार्च है।प्रतियोगिता अलग-अलग श्रेणी में विभाजित है। वीडियो (video) निर्माण प्रतियोगिता में संस्थागत श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपए, द्वितीय एक लाख, तृतीय 75 हजार और सांत्वना पुरस्कार 30 हजार रुपए है। पेशवर श्रेणी में प्रथम 50 हजार, द्वितीय 30 हजार, तृतीय 10 हजार और सांत्वना पुरस्कार 5 हजार रुपए है। गीत प्रतियोगिता में संस्थागत श्रेणी में प्रथम 1 लाख, द्वितीय 50 हजार, तृतीय 30 हजार और सांत्वना पुरस्कार 15 हजार रुपए है। पेशवर में प्रथम 50 हजार, द्वितीय 30 हजार, तृतीय 20 हजार और सांत्वना पुरस्कार 10 हजार रुपए है। शौकिया में प्रथम 20 हजार, द्वितीय 10 हजार, तृतीय 7500 और सांत्वना पुरस्कार 3 हजार रुपए है।
पोस्टर डिजाइन (Poster Design) प्रतियोगिता में संस्थागत श्रेणी में प्रथम 50 हजार, द्वितीय 30 हजार, तृतीय 20 हजार और सांत्वना पुरस्कार 10 हजार रुपए है। पेशेवर श्रेणी में प्रथम 30 हजार, द्वितीय 20 हजार, तृतीय 10 हजार और सांत्वना 5 हजार, शौकिया श्रेणी में प्रथम 20 हजार, द्वितीय 10 हजार, तृतीय 7500 और सांत्वना 3 हजार रुपए है। नारा लेखन में प्रथम पुरस्कार 20 हजार, द्वितीय 10 हजार और तृतीय पुरस्कार 7500 रुपए है। 50 प्रतिभागियों को 2 हजार रुपए का विशेष सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।
ई-प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेताओं को आकर्षक ईसीआई मर्चेंडाइज (ECI Merchandise) और बैज (Badge) दिये जाएंगे। प्रतियोगिता के तीनों स्तरों के पूरा होने पर सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट (E-Certificate) प्राप्त होगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अपनी प्रविष्ठि voter-contest@eci.in पर भेजना होगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News