सोमवार, जून 17, 2024

LATEST NEWS

Train Info

प्रयागराज-पनवेल-प्रयागराज के मध्य चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

इटारसी। होली पर्व (Holi Festival) के अवसर पर रेलवे (Railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज जंक्शन-पनवेल-प्रयागराज जंक्शन (Prayagraj Junction-Panvel-Prayagraj Junction) के मध्य 02-02 ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल (Bhopal Division) के बीना, भोपाल, इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।गाड़ी संख्या 04115 प्रयागराज जंक्शन-पनवेल सुपरफास्ट होली एक्सप्रेस स्पेशल 20 एवं 27 मार्च रविवार को प्रयागराज जंक्शन स्टेशन से 17.25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 04.05 बजे बीना, 05.55 बजे भोपाल, 8 बजे इटारसी और 20.50 पनवेल स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04116 पनवेल-प्रयागराज जंक्शन होली एक्सप्रेस स्पेशल 21 एवं 28 मार्च, सोमवार को पनवेल स्टेशन से 22.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.55 बजे इटारसी, 13.50 बजे भोपाल, 16.05 बजे बीना और तीसरे दिन 03.55 बजे प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर /डी सहित कुल 20 डिब्बे रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी नैनी, शंकरगढ़, मानिकपुर, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा, खजुराहो, महाराज छत्रसाल, खरगापुर, टीकमगढ़, ललितपुर, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

Rashtra Bharti

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!