डॉ शर्मा ने बच्चे, युवा, महिलाओं के संग देखी द कश्मीर फाइल्स

Post by: Rohit Nage

सिवनी मालवा। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) ने द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) का एक स्पेशल शो बच्चों महिलाओं और युवाओं के लिए आयोजित कराया। द कश्मीर फाइल्स ने रिलीज के साथ ही लोगों के हृदय में जगह बना ली है। वहीं दूसरी ओर समाज के जागरूक लोग भी अलग अलग सिनेमाघरों (Theatres) में स्पेशल शो (Special Shows) करवाकर लोगों को निशुल्क दिखा रहे हैं।इसी क्रम में डॉ राजेश शर्मा ने सिवनी मालवा के युवा महिलाओं और विद्यार्थियों को फिल्म दिखाई। डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। हमसे इस दु:खद और वीभत्स सच को छुपाया जो आज इस फिल्म के माध्यम से वो पूरे देश के सामने आ गया। वो खबर खतरनाक नहीं होती जो झूठ दिखाए, बल्कि वो ज्यादा बुरी होती है जो सच को छुपाती है। सभी को यह फिल्म न केवल स्वयं देखना चाहिए बल्कि अपने आसपास के उन लोगों को भी दिखाना चाहिए जो किसी कारणवश न देख पाए ।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुनील राठौर, नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सोहरोत, प्रवीण अवस्थी, देवीदयाल यादव, वीरू मिश्रा, दीपक पालीवाल, विक्रम सूर्यवंशी, ईश्वरदास जमींदार, शैलेंद्र गौर, संदीप तंवर, सूर्या पालीवाल, श्रीधर अग्रवाल, मुकेश मंसोरिया, कल्लू राठौर, शिव राठौर, अंकुश गोयल, मनोज मालवीय, वीरेंद्र राजपूत, अक्की राजपूत, जीवा ज्योति स्कूल संचालक प्रवीण पानेकर, ऋषि, तेजराम गौर, गुलशन कावरे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!