इटारसी। ग्राम बीसारोड़ा (Village Bisaroda) निवासी एक युवा किसान से लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों को कल कोर्ट (Court) में पेश किया जाएगा। पुलिस ने एक के पास से मोबाइल (Mobile) और दूसरे के पास से मोटरसायकिल (Motorcycle) बरामद कर ली है। दोनों आरोपी सोनासांवरी नाका इटारसी (Sonasawari Naka Itarsi) के रहने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि उपेन्द्र पिता अरुण बड़कुर 24 वर्ष, निवासी बीसारोड़ा के साथ 13 अप्रैल को दोपहर करीब 2 बजे दो अज्ञात लोगों ने बम्हनगांव नहर (Bamhangaon Canal)के एक किलोमीटर आगे उंद्राखेड़ी रोड तरफ रोका और जबरन गाड़ी पर बिठाकर मारपीट की और मोबाइल, मोटर सायकिल सहित कुल 68000 रुपए का माल लूट लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान मोनू पिता सुरेश सराठे 26 वर्ष, निवासी हरसंगत कालोनी (Harsangat Colony) के पास सोनासांवरी नाका और दूसरे की पहचान राजा पिता जीवनलाल मौर्य 22 वर्ष निवासी काली मंदिर के पास सोनासांवरी नाका के रूप में हुई है। पथरोटा थानेदार नागेश वर्मा (Pathrota Thanedar Nagesh Verma) के अनुसार मोनू पर इटारसी थाने में और भी मामले दर्ज हैं, उनकी जानकारी निकाली जा रही है। दोनों को कल सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सोनासांवरी नाका क्षेत्र के दो युवकों ने की थी किसान से लूट


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







