रेलवे स्टेशन पर फर्जी आईकार्ड के साथ पकड़ाया वेंडर

Post by: Rohit Nage

Illegal food items were being sold at the railway junction

इटारसी। रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर फर्जी आईकार्ड (Fake Icard) के साथ एक वेंडर (Vendor) पकड़ाया है। बताया जाता है कि उक्त युवक प्लेटफार्म पर वेंडरिंग का काम करता है। यह युवक प्लेटफार्म (Platform) नंबर 1 पर संचालित एक स्टॉल से जुड़ा हुआ है और सभी प्लेटफार्म पर फेरी का काम कर रहा था। पकड़े गए युवक का नाम विजय बताया जा रहा है। इस मामले की जांच डीसीआई (DCI) द्वारा की गई जिसमें आईकार्ड के फर्जी होने की पुष्टि हुई है। एसएस कार्यालय (SS Office) के अलावा आईकार्ड जारी करने का अधिकार किसी के पास नही है और स्टेशन प्रबंधक कार्यालय ने आईकार्ड उनके यहां से जारी होने से मना कर दिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!