जिला अस्पताल में रेन बसेरा एवं दीदी कैफे कैंटीन पुन: शुरू

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। सोमवार को जिला चिकित्सालय परिसर (District Hospital Complex) में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी (Indian Red Cross Society) जिला शाखा नर्मदापुरम के माध्यम से रेन बसेरा (Rain Basera) का पुन:जीर्णोद्धार होने उपरांत एवं आजीविका दीदी कैफे (Aajeevika Didi Cafe) का शुभारंभ विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Narmadapuram Dr. Sitasaran Sharma) ने रिबन काटकर किया।
विधायक ने रेन बसेरा और आजीविका दीदी कैफे की सराहना कर अच्छे से चलाने हेतु मार्गदर्शन एवं रेन बसेरा में अन्य व्यवस्थाओं हेतू सहयोग निधि देने का आश्वासन दिया। भारतीय रेडक्रास सोसायटी (Indian Red Cross Society) के चेयरमैन (Chairman) चंद्र गोपाल मलैया ने रेन बसेरा एवं कैंटीन (Canteen) की व्यवस्था पर प्रकाश डाला। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देशन में जिला चिकित्सालय के रेन बसेरा का जीर्णोधार एवं आजीविका कैंटीन का शुरुआत की गई है।
कार्यक्रम में भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा नर्मदापुरम के वाइस चेयरमैन अनिल अग्रवाल, डॉ उमेश सेठा, मप्र राज्य रेडक्रॉस प्रतिनिधि पीयूष शर्मा, मुकेश श्रीवास्तव, डीएस डांगी, उदित द्विवेदी, हेमंत चौधरी, विपिन जैन, गौरव सेठ, प्रदीप मिश्रा, शेख पप्पू, नीरजा फौजदार, देव दत्त गौर, किसान केशव साहू, सिविल सर्जन डॉ दिनेश देहलवार, शेर सिंह बड़कुर, हंस राय, प्रकाश शिवहरे, गोविंद राय, हेल्प डेस्क से अनीता शर्मा, निकिता वर्मा, आजीविका मिशन जिला पंचायत से जिला प्रबंधक आदित्य शर्मा, युवा सलाहकार किरण यादव, आजीविका मिशन जनपद पंचायत के ब्लॉक प्रबंधक दुर्गेश ठाकुर, आजीविका दीदी कैफे कैंटीन संचालक सीमा दामड़े एवं अन्य जनप्रतिनिधि व स्व सहायता समूह की सदस्य उपस्थित थीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!