इटारसी। कृषि उपज मंडी (Agricultural Produce Market) में चार दिन अवकाश रहेगा। सचिव कृषि उपज मंडी की ओर से जारी प्रेस नोट (Press Note) में बताया गया है कि व्यापारी एसोसिएशन (Traders Association) की ओर से एक आवेदन मिला है जिसमें मंडी में हम्मालों/तुलावटी की कमी को देखते हुए और चतुर्थ शनिवार और रविवार के कारण कुल चार दिन मंडी में नीलामी कार्य बंद रखा जाये।
सचिव ने किसानों से अनुरोध किया है कि वे 21 से 24 अप्रैल तक चार दिन अनाज मंडी में नीलामी कार्य बंद होने से अपनी उपज लेकर नहीं आयें। 25 अप्रैल, सोमवार से पुन: नीलामी कार्य प्रारंभ होगा।