इटारसी। प्रतिभा किसी सहारे की मोहताज नहीं होती। इस बात को साबित किया है अरमान पटेल पिता जयप्रकाश पटैल ग्राम पांजरा कला तहसील व जिला नर्मदापुरम् ने।
अरमान ने एम पी बोर्ड 12 वीं गणित संकाय में अंग्रेजी माध्यम से बिना किसी कोचिंग के 95 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण कर अपने विद्यालय और माता पिता के साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।