इटारसी। मजदूर दिवस के मौके पर एसीसी सीमेंट द्वारा मजदूर संघ इटारसी के तत्वधान में ठेकेदार, मिस्त्री एवं मज़दूर भाइयो का अभिवादन किया एवं उन्हें गर्मी के मौसम के मद्देनज़र टीशर्ट एवं टोपी वितरित की। आज एसीसी सीमेंट के तकनीकी अधिकारी इंजी शिवम द्विवेदी द्वारा सभी मजदूर भाइयो का भवन निर्माण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए आभार प्रकट किया एवं राष्ट्र निर्माण में इसी प्रकार एसीसी सीमेंट एवं मजदूर संघ की भागीदार का संकल्प लिया। इस अवसर पर एसीसी सीमेंट के विक्रेता अमित शर्मा एवं मजदूर संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल बामने, अन्य ठेकेदार एवं मजदूर संघ के सदस्य उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मजदूरों को टीशर्ट एवं टोपी वितरित की

For Feedback - info[@]narmadanchal.com