इटारसी। शासकीय रेल पुलिस ने ट्रेनों से मोबाइल चुराने वालों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी झांसी निवासी है तो दो हरदा के रहने वाले हैं। एक को कोर्ट ने जेल भेजा है तो दो को जीआरपी ने पीआर पर हासिल किया है, इनसे चोरी का माल बरामद करना है।
मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी ने आरोपी गिरवर सिंह, 43 वर्ष, निवासी झांसी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है। आरोपी तमिलनाडु एक्सप्रेस से 22000 का मोबाइल चोरी करके उसका उपयोग कर रहा था। इसी तरह से ट्रेनों में चोरी करने वाले दो युवक राकेश सोनी और गोपाल राठौर, निवासी हरदा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया है।
ट्रेन से मोबाइल चोरी करने वाले गिरफ्तार

For Feedback - info[@]narmadanchal.com








