इटारसी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Lokmanya Tilak Terminus-Gorakhpur-Lokmanya Tilak Terminus) के मध्य 3-3 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train) प्रति सोमवार 30 मई तक चलेगी। यह ट्रेन भोपाल मंडल (Bhopal Division) के इटारसी (Itarsi), रानी कमलापति (Rani Kamalapati) एवं बीना स्टेशन (Bina Station) पर हाल्ट (Halt) लेकर गंतव्य को जाएगी। इसमें कुल 20 बोगी रहेंगी।
पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल (West Central Railway Bhopal) के पीआरओ (PRO) सूबेदार सिंह के अनुसार गाड़ी संख्या 02103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 16 से 30 मई 2022 तक प्रति सोमवार लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 05.15 बजे प्रस्थान कर, 17.10 बजे, 18.35 बजे रानी कमलापति, 21.55 बजे बीना और अगले दिन 17.15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 18 मई 2022 से 01 जून 2022 तक प्रति बुधवार को गोरखपुर स्टेशन से 03.00 बजे प्रस्थान कर 19.55 बजे बीना, 22.30 बजे रानी कमलापति अगले दिन 00.40 बजे इटारसी और 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी जंक्शन, औनिहार, मऊ, बेल्थरा रोड, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच कंपोजीशन
इस गाड़ी में 14 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित 20 कोच रहेंगे।