रक्तदान दिवस: एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली, किया रक्तदान 

Post by: Aakash Katare

रक्तदान दिवस

रक्तदान दिवस: एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली, किया रक्तदान 

इटारसी। 13 मप्र एनसीसी बटालियन होशंगाबाद की शासकीय एमजीएम स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी यूनिट के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम और रक्तदान किया गया। 13 एमपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल हरप्रीत सिंह एवं एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ. धीरेंद्र शुक्ल के नेतृत्व में एनसीसी इकाई के कैडेट्स ने सुबह रक्तदान जागरूकता रैली निकाली। 35 यूनिट रक्तदान किया। एनसीसी इकाई के 150 कैडेट्स ने रक्तदान के प्रति जागरूकता, सतर्कता और महत्व बताने वाले का संदेश सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से 2 लाख नागरिकों तक पहुंचाकर उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

सुबह एनसीसी कैडेट्स ने प. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय के ब्लड बैंक पहुंचकर 35 यूनिट रक्तदान किया। जिसमें अस्पताल अधीक्षक आरके चौधरी, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. दिनेश यादव, डॉ विकास जैतपुरिया, डा नीतेश दीवान, डॉ. गोपाल धनोतिया एवं तकनीकी स्टाफ का सहयोग रहा।
कैडेट्स की दूसरी टुकड़ी ने रक्तदान जागरूकता संदेश जन- जन तक पहुंचाने जागरूकता रैली निकाली। कॉलेज के मुख्य द्वार पर मुख्य अतिथि पूर्व प्राध्यापक डॉ वीके सीरिया, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन डॉ. धीरेंद्र शुक्ल, प्रभारी प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर 13 मध्य प्रदेश बटालियन होशंगाबाद से नायब सूबेदार प्रवीण और हवलदार सतपाल सिंह भी उपस्थित रहे। रैली में हाथ मे बैनर और तख्तियां लिए एनसीसी कैडेट्स  न्यास कॉलोनी, सूरजगंज, गांधी मैदान, जयस्तंभ चौक, रेलवे स्टेशन से वापस एमजीएम कॉलेज पहुंचे। डॉली चौरे, यामिनी भैसारे, सतपाल कुमार के नेतृत्व में रैली में धीरज सोलंकी, मयंक अग्रवाल, जय तिवारी, अरुण चौधरी, अनुज चौरे, प्रियांशु चंदेले, संदीप बरखने, मुस्कान चौधरी, खुशी पटेल, शशि चौरे, अपेक्षा पटेल, सोनाली पटेल, प्रियंका पटेल सहित बड़ी संख्या में कैडेट्स शामिल हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!