इटारसी। चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में आबकारी विभाग ने आज साठ हजार रुपए से अधिक की शराब और महुआ लाहन जब्त किया है।
आबकारी उपनिरीक्षक इंस्पेक्टर आरएस राठौड़ एवं स्टाफ ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि शहरी क्षेत्र में कुल पांच प्रकरण कायम किए गए। कुल 67 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई। वहीं हरिजन मोहल्ला से 600 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 40 मीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई एवं शराब बनाने की सामग्री भी जब्त की गई। नारायण पिता चंदन ग्राम धोखेड़ा, संतोष पिता लल्ला प्रसाद ग्राम धोखेड़ा एवं महेंद्र पिता चंदन एवं राजू पिता रमेश निवासी इटारसी इन चारों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया। जब्त सामग्री की कीमत 62 हजार रुपए के लगभग बताई जा रही है।