इटारसी। भोपाल (Bhopal) में आयोजित राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ( Rajasthan United Football Club) अंडर 18 (Under 18) का ट्रायल (Trial) में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 350 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। उसमें क्लब (Club) के कोच (Coach) एवं मैनेजर (Manager) द्वारा इटारसी ( Itarsi) में राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी जिन्होंने अंडर 14 स्कूल एवं राज्य की फुटबॉल प्रतियोगिता में अपना नाम रोशन किया अक्षत तिवारी को चयनित किया।
उल्लेखनीय है कि 350 खिलाडिय़ों में से केवल 4 ही खिलाडिय़ों का सिलेक्शन (Selection) हुआ जिसमें अक्षत तिवारी का नाम है। अक्षत तिवारी की उपलब्धि पर क्लब के संरक्षक विधायक डॉ. सीतासरण शर्मा, अनिल, मिहानी, तरुण पोपली, गुड्डन पांडे, कैलाश शर्मा, सुरेश गोयल, अमित, कापरे, जिला फुटबॉल संघ के सचिव दीपक परदेसी, वरिष्ठ खिलाड़ी गुरमुख सैनी, डालचंद राज, अश्विनी मालवीय, आशीष डेविड, संजय धापट, दीप सिंह ठाकुर, जिला हॉकी संघ के सचिव कन्हैया गुरयानी, अध्यक्ष प्रशांत जैन, सरबजीत सैनी सहित दोनों ही यूनियन के वरिष्ठ नेताओं एवं रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब के पदाधिकारियों ने ने उन्हें बधाई प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।