कोरोना से डरें नहीं, लेकिन सतर्क रहें : विधायक

Post by: Rohit Nage

इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने कहा है कि हमने कोरोना (Corona) का जोखिम भरा समय भी देखा है। कोविड-19 वैक्सीनेशन (Kovid-19 Vaccination) के बाद कोरोना को कंट्रोल (Control) कर सके हैं, लेकिन अब भी इससे डरने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की बहुत जरूरत है। देश और प्रदेश में अब भी कोरोना के नये मामले आ रहे हैं, इसलिए इससे बचाव का एकमात्र उपाये है, टीकाकरण कराना। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोविड का बूस्टर डोज (Booster Dose) लगाने का अभियान शुरु किया है, लोग टीकाकरण (Vaccination) केन्द्रों पर जाएं और बूस्टर डोज अवश्य लगवायें। जिन्होंने अब तक एक भी खुराक नहीं ली है, वे भी वैक्सीनेशन अवश्य करायें।
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने आज यहां डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) में कोविड टीकाकरण महाभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने टीकाकरण केन्द्र का रिबिन काटा।

Vacci 2

इस मौके पर उनके साथ मौजूद नगर भाजपा मंडल पूर्व अध्यक्ष डॉ.नीरज जैन ने बूस्टर डोज लगवाया। कार्यक्रम में सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी, डॉ. विकास जैतपुरिया, विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा, पूर्व नगर भाजपा अध्यक्ष दीपक अठौत्रा, गोविन्द बांगड़, देवेन्द्र पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया और यहां उपचार के लिए आने वालों से चर्चा भी की। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया है कि कोविड से बचाव के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाये है, सरकार बूस्टर डोज लगा रही है, अत: सरकारी अस्पताल सहित नगर में बने विभिन्न कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचकर बूस्टर डोज अवश्य लगवायें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!