विश्व आदिवासी दिवस पर छात्र संगठन ने किया विशाल महारैली का आयोजन

Post by: Aakash Katare

इटारसी। विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में आदिवासी छात्र संगठन ने विशाल महारैली का आयोजन किया आदिवासी संस्कृति रीति रिवाज से सुसज्जित युवक युक्तियां रैली में सम्मिलित हुई शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए जयस्तंभ सराफा होकर भवानी शंकर प्रसाद ऑडिटोरियम में समापन किया गया।

जिसमें मुख्य रुप से गांव गांव से और अन्य ब्लाक से आये आदिवासी समाज के वरिष्ठ मातृ शक्ति और युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए मातृशक्ति जनपद सदस्य दुर्गा उईके मनीषा धुर्वे आदिवासी छात्र संगठन प्रदेश सचिव आकाश कुशराम जिला प्रभारी पार्षद राहुल प्रधान कार्यवाहक अध्यक्ष रजत मर्सकोले प्रवक्ता पुरुषोत्तम धुर्वे महासचिव संजय इवने संगठन मंत्री पवन मर्सकोले उपाध्यक्ष अजय सरयाम लक्मन उईके नीलेश सिरसाम आशीष गज्जम सुनील परते रैली का शुभारंभ गोंड़ी मोहहल्ला पुरानी इटारसी से किया गया ओवरब्रिज होते हुए मुख्य मार्ग बाजार क्षेत्र मैं ढोल धमाके एवं डीजे के साथ आदिवासी समाज के युवक – युक्तियां महिला

बुजुर्ग सभी लोग आदिवासी भेषभूषा में सम्मिलित हुए रैली में आदिवासी समाज का मुख्य कार्यक्रम ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक वेशभूषा एबं सांस्कृतिक नृत्य कला की प्रस्तुति एकलव्य कोचिंग संस्थान द्वारा दी गई एवं समाज के प्रतिभाशाली युवक-युवतियों नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!