इटारसी। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अन्तर्राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था इनरव्हील क्लब इटारसी द्वारा रक्तदान कर झंडा वंदन किया जाएगा, उक्त आशय की जानकारी क्लब अध्यक्ष श्रीमती सविता आर साहू ने दी।
इनरव्हील क्लब की उपाध्यक्ष एवम प्रेरक सदस्य श्रीमति *श्रुति राकेश अग्रवाल द्वारा लाइफ लाइन ब्लड सेंटर में रक्तदान किया जायेगा।
इटारसी का पहला ब्लड सेंटर डॉक्टर खुशबू अभिषेक अग्रवाल (एमडी पैथोलॉजी) द्वारा दुबे हॉस्पिटल के पास न्यास कॉलोनी इटारसी में प्रारंभ किया जा रहा है जिसमे उदघाटन दिवस पर ये पहला रक्तदान होगा।
इनरव्हील महिला सदस्य के द्वारा रक्तदान किया जाना निश्चित रूप से नव युवकों में रक्तदान की भावना उत्पन्न करेगा जिसमे लाइफ लाइन ब्लड सेंटर का अहम सहयोग होगा और भविष्य में इटारसी में जरूरतमंदों को रक्त की कमी नहीं होगी।।