इटारसी। आज स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ पर विभिन्न थानों और शालाओं में शान से ध्वजारोहण किया गया। इटारसी थाना में एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान (SDOP Mahendra Singh Chauhan) और थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान (Police Station Incharge Ramsnehi Chauhan) ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर पुलिस बल उपस्थित था।
केसला (Keshla) थाने में थाना प्रभारी गौरव बुंदेला (Police Station Gaurav Bundela) ने थाने के बल के साथ ध्वजारोहण किया।
पथरौटा (Pathrota) थाने में थाना प्रभारी प्रवीण चौहान (Police Station Praveen Chauhan) द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर समस्त थाने में पदस्थ अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
इटारसी-आरपीएफ़ (Itarsi RFP) थाने में ध्वजारोहण हुआ। इस अवसर आरपीएफ़ टीआई देवेन्द्र कुमार (TI Devendra Kumar) ने ध्वजारोहण किया। थाने का पूरा स्टाफ ध्वजारोहण कार्यक्रम के समय उपस्थित रहा।
बचपन प्ले स्कूल (Bachpan play school) और नोबल हाइट्स पब्लिक स्कूल (Noble Heights Public School) में आज़ादी पर्व उत्साह से मनाया गया। शाला में तिरंगा सुशांत शर्मा ने फहराया। इस अवसर पर स्कूल संचालक दीपक दुगाया, स्कूल हेड मंजू ठाकुर के साथ स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे। स्टाफ द्वारा आजादी के मायने, अमृत उत्सव के विषय में जानकारी दी, देश भक्ति गीत और कविता और विद्यार्थी द्वारा नृत्य और गीत प्रस्तुत किये गए।
जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Genius Planet Senior Secondary School) में आज 15 अगस्त आजादी के 75 वे वर्ष का अमृत महोत्सव पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा, आदरणीय पापा जी औऱ स्कूल मैनेजमेंट समिति सदस्य सुनील सचान उपस्थित हुए।
ध्वजारोहण पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने कहा की हम अंग्रेजो की गुलामी से आज के दिन 1947 को आज़ाद हो गए थे। परन्तु आजकल हम सब मोबाईल के गुलाम बने हुए हैं। अब हमें इसकी गुलामी से भी आज़ाद होना हैं। इसके लिए हमें मोबाइल का सदुपयोग करना आना चाहिए। सम्पूर्ण कार्यक्रम मे स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहाl
ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल (All India Guard Council) द्वारा 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत मालगाड़ी व सवारी गाड़ी के गाड़ी प्रबंधक साथियों ने अपने कार्यस्थल अर्थात ब्रेक वान /एस एल आर पर ध्वजारोहण कर व राष्ट्रगान गाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। गाड़ी प्रबंधकों द्वारा रेलवे स्टेशन पर तिरंगा रैली निकाली गई।
इस दौरान एआईजीसी शाखा इटारसी के अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, सचिव रविंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष श्रीकांत गैंधर सहित अरुण चौहान, जेपी राय, धर्मेंद्र जायसवाल, रोहित रैकवार, नितेश तिवारी, जितेंद्र जुनानिया, चंद्राक गालर,रामदास कावड़े, अरुण घावरे, शीतल प्रसाद, रमेश गढ़वाल ,देवलाल सिंह, हरि अहिरवार, शक्ति तिवारी व धीरज झा उपस्थित रहे। स्टेशन मैनेजर डीएस चौहान द्वारा सभी गाड़ी प्रबंधक साथियों को शुभकामना संदेश प्रेषित किए गये।
वार्ड 22 इटारसी में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए छोटे बच्चों ने अपने घर की छत पर तिरंगा लहराकर सलामी दी। तेज बारिश में भी बच्चों ने पूरे जोश, जज्बे, जुनून और बुलन्द हौसले से राष्ट्रगान गाकर भारत माता की जय और वन्दे मातरम के नारों से अपनी देशभक्ति का परिचय दिया। कार्यक्रम में अनुभूति यादव, आरव यादव, अभिनव यादव, अनमोल यादव, राहुल दुबे, अनन्या शुक्ला आदि बच्चों ने बड़े उत्साह से ध्वज सलामी और परेड करके मिष्ठान वितरण किया।