इटारसी। जीनियस प्लेनेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Genius Planet Senior Secondary School) में आज जन्माष्टमी के सुअवसर पर जन्माष्टमी की एक्टिविटी करवाई गई। इसके लिए स्कूल के कक्षा नर्सरी, केजी I, व केजी II के बच्चे कृष्ण, राधा ग्वाले आदि बन कर आये। छोटे छोटे बच्चे की कृष्ण राधा की मनमोहक छवि सभी को आकर्षित कर रही थी। बच्चों द्वारा राधा कृष्ण के भजनो पर झूमना डांडिया करना अपने आप में मन्त्र मुग्ध कर रहा था। ऐसा लग रहा था की आज जीनियस प्रांगण ब्रज धाम बन गया हो।
भारतीय संस्कृति के महत्वपूर्ण पर्वों की महत्ता बताने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष स्प्रिंगडेल्स सी. से. स्कूल (Springdales C. Se. school) प्री प्राइमरी के बच्चों को भारतीय संस्कृति के इस महत्वपूर्ण जन्माष्टमी पर्व को इस वर्ष भी बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया गया ताकि बच्चे श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को जान सकें।
स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों नें भगवान श्री कृष्ण की जीवन लीला को माखन चोरी झाँकी के द्वारा सजीव किया। इस नाटक के तहत बच्चों नें एकता व मैत्रीभाव को समझा। नन्हें मुन्ने बच्चे राधा व कृष्ण की भूमिका में स्कूल आए व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल प्रिन्सिपल श्रीमती मोना चटर्जी ने कृष्ण के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंगों को बच्चों से साझा किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला संचालक सुभाशीष चटर्जी, शाला प्राचार्या श्रीमती मोना चटर्जी, उप प्राचार्या श्रीमती लक्ष्मी पलोहिया रहे।
इस कार्यक्रम में कृष्ण झूला सजावट प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, कृष्ण मुकुट बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल के रूप में श्रीमति अंजुली चौबे तथा डॉ. नीतू तिवारी रहीं।