सेंट्रल स्कूल सीपीई के 8 विद्यार्थियों का नेशनल के लिए चयन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। केन्द्रीय विद्यालय सीपीई इटारसी (Kendriya Vidyalaya CPE Itarsi) के प्रतिभावान 8 हाकी खिलाडिय़ों (Hockey players) का चयन केन्द्रीय विद्यालय संगठन नेशनल स्पोट्र्स मीट (Kendriya Vidyalaya Sangathan National Sports Meet) के लिए हुआ है।
चयनित विद्यार्थियों में कृष्ण कुमार मालवीय, प्रीतम सिंह राजपूत, देवांश बनोरिया, तनिष्क पूर्विया, पृथ्वी परते, देव कृष्ण डागोरिया, रूद्राक्ष यादव एवं समीर चौहान शामिल हैं। इन विद्यार्थियों का चयन होने पर जिला हॉकी संघ अध्यक्ष प्रशांत जैन (District Hockey Association President Prashant Jain), डीएचए सचिव एवं हॉकी कोच कन्हैया गुरयानी (DHA Secretary and Hockey Coach Kanhaiya Guryani), समस्त जिला हॉकी संघ के पदाधिकारी, कोच नियाज खान, अभिषेक सन्तोरे सहित स्कूल के प्राचार्य आरके रूद्र सहित समस्त स्टाफ ने उनको आगे और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!