नर्मदापुरम। दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत दुबे को आज पिपरिया में अंतिम विदाई दी गई।
श्री दुबे की अंतिम यात्रा में पिपरिया विधायक ठाकुर दास नागवंशी (Pipariya MLA Thakur Das Nagvanshi), कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh), पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह (Superintendent of Police Dr Gurkaran Singh), एसडीएम पिपरिया नितिन टाले, एसडीएम सोहागपुर अखिल राठौर, जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल, पीयूष शर्मा, भूपेंद्र चौकसे सहित बड़ी संख्या में जिले भर से लोग, जनप्रतिनिधि, जिलेभर के पत्रकार एवं अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। सभी ने नम आंखों से दिवंगत श्री दुबे को अंतिम विदाई दी।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने श्री दुबे के निज निवास पर भी पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की और शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नम आंखों से दिवंगत पत्रकार प्रशांत दुबे को दी अंतिम विदाई


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com