स्वच्छता ही सेवा सप्ताह अभियान का शुभारंभ

Post by: Aakash Katare

– फूलवती सब्जी मंडी में की गई साफ सफाई

नर्मदापुरम। शासन के निर्देशानुसार 21 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा सप्ताह थीमैटिक अभियान का आयोजन नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव (Municipal Council Narmadapuram President Smt. Neetu Mahendra Yadav) के नेतृत्व में किया जा रहा है।

इस आयोजन के अंतर्गत आज फूलवती सब्जी मंडी की साफ-सफाई सामाजिक संगठन एवं नगर पालिका के तत्वावधान में की गई। इस अभियान अंतर्गत नगर पालिका नर्मदापुरम की अध्यक्ष, पार्षद, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, सामाजिक संगठन, अधिकारी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने हाथों में झाड़ू लेकर पूरे परिसर को स्वच्छ करने श्रमदान किया।

इस दौरान कचरे को उठाकर ट्राली एवं गाडिय़ों के माध्यम से परिसर को साफ एवं स्वच्छ किया साथ ही गंदगी वाले स्थानों पर जेसीबी  (JCB) के माध्यम से साफ करा कर पाउडर एवं दवाई का छिड़काव किया। अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बाजार क्षेत्र में गंदगी न करने एवं पॉलीथिन का उपयोग न करने हेतु जन जागरूकता का कार्यक्रम किया। मुहिम के दौरान 10 किलो पॉलिथीन जब्ती की गई।

इस अभियान में नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोद कुमार शुक्ल, स्वच्छता सभापति रिचा जितेंद्र तिवारी, पंकज पाण्डे, सुमित गौर, आरती बैस, अनोखी लाल, अतुल भंडारी, स्वास्थ्य अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, स्वच्छता नोडल दीक्षा तिवारी, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी, उपयंत्री प्रतिमा बेलिया, विशाल शर्मा, सतीश यादव, बृजेश सारवान, शेख सिकंदर, सेवा जागृति मंच के संस्थापक पं विनोद रावत, राम कुमार गुबरेले, राजकुमार दुबे, उदित द्विवेदी, उत्तम रावत, बृजेश शर्मा सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!